नानक दुखिया सब संसार
- संजीव जिंदल (साइकिल बाबा)
- Sep 29, 2020
- 3 min read
नानक दुखिया सब संसार.....................!!!!
चलो इस पर ही एक कहानी सुनाता हूं............!!!!
SRMS MEDICAL COLLEGE के बाहर टिन शेड में एक 52 साल का आदमी और एक 22 साल की लड़की ओला टैक्सी का इंतजार कर रहे हैं !! आदमी देखने में बहुत ही हैंडसम और लड़की देखने में बला की खूबसूरत !! पर आदमी के चेहरे पर भी चिंता की गहरी लाइने है और लड़की की भी हवाइयां उड़ रही है !! दोनों ने शेयर टैक्सी के लिए कॉल करा है!!
टीन शेड के आगे आकर ओला टैक्सी रूकती है और दोनों उसमें बैठ जाते हैं !! दोनों अपना OTP बताते हैं और टैक्सी चल देती है रेलवे जंक्शन की ओर !! दोनों पीछे की सीट पर बैठे हुए अपनी अपनी परेशानी के बारे में सोच रहे हैं !! अचानक दोनों की नजर लड़की के पैरों में गिरे हुए ₹2000 के नोट पर पड़ती है !! दोनों एक साथ नोट की तरफ लपकते हैं और एक साथ नोट उठा लेते हैं !! दोनों के हाथ में आधा-आधा नोट है और दोनों अपना अपना हाथ नोट पकड़े हुए सीट पर रख लेते हैं !! दोनों को पैसे की जरूरत है इसलिए कोई भी नोट छोड़ने को तैयार नहीं है !! कशमकश चलती रहती है !! इस बीच लड़की चुप्पी तोड़ती है और पूछती है, अंकल जी आपको क्या मुझसे ज्यादा जरूरत है इस नोट की !!
शायद हां बेटा !! मेरा नाम विजय लालवानी है !! फरीदपुर रहता हूं !! बेटा तुमने किसी ड्राइंग रूम में बहुत खूबसूरत सी अलमारी देखी होगी !! देखने में बहुत खूबसूरत लग रही होगी अलमारी पर अंदर से उसे घुन खा चुका होगा !! बाहर से तुम्हें केवल सनमाइका दिखाई दे रहा था !! बस वह जैसे तैसे खड़ी थी अलमारी, अंदर से बिल्कुल खुखल!! उस अलमारी जैसा ही मेरा हाल है !! कैंसर है मुझे !! कीमोथेरेपी कराने से मैंने मना कर दिया, इसलिए मेरी त्वचा और बाल खूबसूरत है पर हूं मैं दो-तीन महीने का मेहमान !! कस्बे में छोटी सी किराने की दुकान थी, इलाज में सब खत्म हो चुका है !! इसलिए नोट उठाने से मैं अपने आप को रोक नहीं सका। त्रिवेणी पकड़ने के लिए स्टेशन पर जा रहा हूं !!
और बेटा तुम !! अंकल जी हल्द्वानी की रहने वाली हूं मैं और नाम है मेरा रूपा बिष्ट !! यहां एसआरएमएस में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हूं !! एमबीबीएस पूरा हो चुका है मेरा !! शाहजहांपुर का मनोज बंसल भी इसी कॉलेज में पढ़ता था !! उसने इसी साल एमडी करा है !! हम दोनों में मोहब्बत हो गई!! मनोज बहुत अच्छे घर से है उसके मम्मी पापा भी डॉक्टर है पर वही समाजिक रोना-धोना !! मेरे और मनोज के घर वाले हमारी शादी के लिए तैयार नहीं है !! पहाड़ और प्लेन का झगड़ा, उससे बड़ा जाति का झगड़ा जबकि हम दोनों अगड़ी जाति से है !! हम दोनों में घरवालों को साफ-साफ अपना फैसला सुना दिया !! घर वालों ने ज्यादा लड़ाई झगड़ा ना करके अपने आप को हम लोगों से अलग कर लिया !! मैं भी त्रिवेणी पकड़ कर इलाहाबाद जा रही हूं, मनोज शाहजहांपुर से गाड़ी में आ जाएगा और हम दोनों इलाहाबाद हाई कोर्ट जाकर शादी की घोषणा कर देंगे !! घर वालों ने मुझे अलग अलग कर दिया !! साथ पढ़ने वाले सहपाठियों से कुछ पैसे लिए हैं, इसलिए मैं भी 2000 का नोट देखकर अपने आप को रोक नहीं सकी
थोड़ी देर पहले झगड़ा था नोट मुझे चाहिए नोट मुझे चाहिए, वह झगड़ा अब बदल चुका था अंकल जी आप रख लीजिए, बेटा नहीं तुम रखो!!! इसी झगड़े में टैक्सी रेलवे जंक्शन पर पहुंच जाती है !! दोनों पैरों से लाचार, एक पटरी पर चार बैरिंग लगाकर, हाथों से पटरी खींचता हुआ एक शख्स टैक्सी के पास आकर रुक जाता है !!
नाम अब्दुल है मेरा
सबकी खबर रखता हूं
साहब अल्लाह आपको ऐसे ही तंदुरुस्त रखें और आपकी बच्ची को प्यारा सा दूल्हा दे !! गरीब को कुछ दे देते तो गरीब आपके लिए दुआ करेगा !! नाम अब्दुल था पर खबर कुछ नहीं थी !!!
विजय और रूपा ने एक दूसरे की तरफ देखा और ₹2000 का नोट अब्दुल को दे दिया !! अजीब सी खुशी थी दोनों के चेहरे पर !!!
सच कह गए गुरु नानक जी,
नानक दुखिया सब संसार...........................

Comments